uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ASSOCIATE PARTNER

  • text
UP का ऐसा थाना जहां पोस्टिंग होते ही थानेदार से लेकर सिपाही तक हो जाते हैं 'धनकुबेर'
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तर प्रदेश / UP का ऐसा थाना जहां पोस्टिंग होते ही थानेदार से लेकर सिपाही तक हो जाते हैं 'धनकुबेर'

UP का ऐसा थाना जहां पोस्टिंग होते ही थानेदार से लेकर सिपाही तक हो जाते हैं 'धनकुबेर'

जैदपुर थाने पर लगा भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप
जैदपुर थाने पर लगा भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप

बीजेपी MLA ने DGP पत्र लिखकर कहा है कि जैदपुर थाने में जमकर लूट-खसोट हो रही है. उनका आरोप है कि यहां के थाना निरीक्षक त ...अधिक पढ़ें

बाराबंकी. जिले का एक ऐसा थाना है जहां तैनाती के लिए एक कॉन्स्टेबल से लेकर थानेदार तक एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं. भला ऐसा हो भी क्यों न? इस थाने पर पोस्टिंग के बाद पुलिस वाले अकूत संपत्ति जुटा लेते हैं. जी हां! हम बात कर रहे हैं बाराबंकी के जैदपुर थाने (Zaidpur Police Station) की. वही जैदपुर जो अफीम की खेती के लिए देश ही नहीं विदेश में भी जाना जाता है. जैदपुर थाना फिर से चर्चा में है और इस बार भी चर्चा यहां तैनात थानेदार और कांस्टेबलों की वजह से हो रही है. इनके काले कारनामों का खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि BJP के रामनगर विधायक शरद अवस्थी ने किया है.

बीजेपी विधायक का आरोप है कि जैदपुर थाने पर तैनात दो प्रभारी निरीक्षकों में से एक लखनऊ में 5 करोड़ का बंगला बनवा रहा है, जबकि दूसरा भी जमकर लूट-खसोट कर मोटी कमाई कर रहा है. विधायक का आरोप है कि यहां तैनात कॉन्स्टेबलों के पास भी एक से एक लग्जरी गाड़ी और आलीशान मकान है. यहां तक कि इन कांस्टेबलों का तबादला होने के बाद भी यह सब इसी थाने पर जमे हैं. हालांकि, खुलासे के बाद तीन कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. लेकिन, आला-अधिकारी मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.

DGP से की गई शिकायत
बीजेपी विधायक ने इन सबके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इनकी शिकायत जिले में एसपी से लेकर पुलिस महकमे के सबसे बड़े अधिकारी डीजीपी तक की है. इसके बाद यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. बाराबंकी का जैदपुर कस्बा अफीम की खेती के लिए देश और विदेश में जाना जाता है. जैदपुर कस्बे को विदेशों में लोग अफीम हब के रूप में जानते हैं, लेकिन इस बार जैदपुर कस्बा नहीं यहां का थाना चर्चा में है. जहां तैनाती के बाद थानेदार से लेकर कॉन्स्टेबल तक अकूत संपत्ति के मालिक हो जाते हैं.

बीजेपी विधायक ने की डीजीपी से शिकायत


पुलिस महकमे में हड़कंप
भारतीय जनता पार्टी के विधायक शरद कुमार अवस्थी के गंभीर आरोपों के बाद बाराबंकी के पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. शरद अवस्थी ने जैदपुर थाने पर तैनात प्रभारी निरीक्षक अमरेश सिंह बघेल और धनंजय सिंह समेत वहां तैनात कॉन्स्टेबल गजेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह और मोहम्मद शाहनवाज पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शरद अवस्थी ने पुलिस महकमे के सबसे बड़े अधिकारी डीजीपी को बाकायदा पत्र लिखकर इन सभी की शिकायत की है.

एक थाने में तैनात हैं दो प्रभारी
शरद अवस्थी ने आरोप लगाया कि जैदपुर थाने पर तैनात प्रभारी निरीक्षक अमरेश सिंह बघेल ने जमकर लूट-खसोट करके अकूत दौलत इकट्ठा की है. उसी कमाई से बघेल लखनऊ में अपना पांच करोड़ का आलीशान बंगला बनवा रहा है. इसके अलावा दूसरे प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह भी जमकर कमाई कर रहे हैं. शरद अवस्थी ने बताया कि तीनों कॉन्स्टेबल मार्च महीने में हुए ट्रांसफर के बाद भी जैदपुर थाने में ही जमे रहे और वहां कि जनता को प्रताड़ित करके कमाई कर रहे हैं. उनके मुताबिक एसपी द्वारा किए गए तबादले में कांस्टेबल गजेंद्र सिंह का तबादला फतेहपुर, कांस्टेबल सर्वेश सिंह का तबादला घुंघटेर और कॉन्स्टेबल मोहम्मद शाहनवाज को जहांगीराबाद थाने भेजा गया था. लेकिन, ये तीनों जैदपुर थाने पर ही काम कर रहे थे. इन कांस्टेबलों को अमरेश सिंह बघेल और धनंजय सिंह अपनी शह दिए हुए हैं और सभी की मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल रहा है.

तीनों सिपाही हुए लाइन हाजिर
शरद अवस्थी ने डीजीपी को लिखे पत्र में सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और इनकम टैक्स विभाग से सभी की संपत्ति की जांच कराने की मांग की है. हालांकि, मामला सुर्खियों में आने के बाद अब इन कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

निराश्रितों की मदद को CM ने खोला खजाना, राशन के साथ 1000 रुपये भी देगी सरकार

Unlock1: UP में अब कंटेनमेंट जोन के बाहर सुबह 10 से रात 9 बजे तक बिकेगी शराब

Tags: UP police