नीमकाथाना में जून तक तैयार हो जाएगा अस्पताल:125 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण; ब्लड स्टोरेज, ऑक्सीजन प्लांट भी लगेगा

नीमकाथाना1 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नीमकाथाना वासियों के लिए खुशखबरी हैं। नीमकाथाना में 125 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा 100 बैड का तीन मंजिला जनाना अस्पताल जून के आखिरी महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा।

.

125 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण

नीमकाथाना और इसके आसपास लगती झुंझुनूं और हरियाणा सीमावर्ती गांवों के लिए मरीजों को अब सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सा सुविधाओं के लिए जयपुर और अन्य जगहों पर नहीं जाना होगा। छावनी स्थित डाक बंगला की जगह 125 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे मातृ शिशु एवं स्वास्थ्य अस्पताल (एमसीएच) का तेज गति से निर्माण चल रहा है। एक लाख 32 हजार 934 वर्ग फीट में आवंटित भूमि पर बन रहा 3 मंजिला 100 बैड का भवन पूरी तरह वातानुकूलित होगा। जून के आखिरी महीने में आधुनिक सुविधाओं से युक्त जनाना अस्पताल भवन बनकर तैयार होने की उम्मीद है।

नीमकाथाना में अस्पताल का निर्माण आखिरी चरण में है।
नीमकाथाना में अस्पताल का निर्माण आखिरी चरण में है।

अत्याधुनिक सुविधाएं होगी अस्पताल में

अस्पताल का भवन ए,बी और सी 3 ब्लॉकों में बनाया जा रहा है। तीनों ब्लॉकों को काम तेज गति से चल रहा है। इधर लोगों की मांग है कि विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है। नीमकाथाना में कॉलेज खुल जाए तो उनको बाहर नहीं जाना पड़े। परिसर में गार्डन और फव्वारें लगाए जाएंगे। लैबर रूम से और बाहर से आने वाली गंभीर प्रसूताओं को वार्ड में शिफ्ट करने के लिए लिफ्ट की सुविधा होगी। वहीं आधुनिक मशीनों से युक्त ऑपरेशन रूम होगा। साथ ही भवन में फायर फायटिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा। अस्पताल तैयार होने से राजकीय कपिल जिला अस्पताल के आउटडोर में मरीजों की भीड़ कम होगी। सबसे ज्यादा भीड़ प्रसूताओं की देखने को मिलती है। यहां 24 घंटे में 20 से 25 प्रसव होते हैं। इनमें कई बार प्रसूता की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया जाता है।

तीन मंजिला अस्पताल का जून तक निर्माण पूरा होने की उम्मीद है।
तीन मंजिला अस्पताल का जून तक निर्माण पूरा होने की उम्मीद है।

तीन मंजिला तक बना अस्पताल

जनाना अस्पताल तीन मंजिल तक बन गया है। तीसरी मंजिल पर छत डलना बाकी है। जून के आखिरी महीने तक पूरा भवन तैयार होने की संभावना है। उसके बाद जल्द ही अस्पताल का लोकार्पण होगा।

14 माह से चल रहा निर्माण

अस्पताल का निर्माण कार्य 14 माह से चल रहा है। 27 जनवरी 2022 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक सुरेश मोदी ने शिलान्यास किया। उस समय से लगातार निर्माण कार्य तेज गती से चल रहा है। नीमकाथाना में मातृ और शिशु चिकित्सालय खुलने से क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।

परिसर में बनेगा गार्डन।

मरीजों और मरीजों के परिजनों के लिए अस्पताल परिसर गार्डन से युक्त होगा। इससे मरीजों को शुद्ध वातावरण भी मिलेगा। साथ ही गार्डन में अनेक प्रकार के पौधे भी लगाए जाएंगे। मातृ शिशु एवं स्वास्थ्य केंद्र (एमसीएच) 100 बेड का होगा। एमसीएच भवन में अलग से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। ऑपरेशन थियेटर सहित पूरे वार्डों में बेड पर ऑक्सीजन पाइप होंगे। तीन मंजिला भवन पूरी तरह वातानुकूलित होगा।


LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें