डीओपी से बने एडीएम:नीमकाथाना में पहले अतिरिक्त कलेक्टर महला ने पद संभाला

नीमकाथाना3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
महला का स्वागत करते अधिकारी। - Dainik Bhaskar
महला का स्वागत करते अधिकारी।

नीमकाथाना में नवसृजित अतिरिक्त कलेक्टर पद पर शुक्रवार को एडीएम अनिल कुमार महला ने कार्यग्रहण किया। राज्य सरकार की ओर से डीओपी ने उन्हें सुजानगढ़ (चूरू) से तबादला कर नीमकाथाना एडीएम नियुक्त किया है। एडीएम अनिल महला ने कहा कि उनके लिए ये क्षेत्र नया नही

.

सीकर में उनका लंबा अनुभव है। नवसृजित नीमकाथाना एडीएम क्षेत्र में नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर व खंडेला तहसील शामिल है। राजस्व मामलों की अपील का मुख्य कार्य है, वहीं विभागीय समन्वय के साथ सरकारी योजनाओं का लोगों का लाभ पहुंचना। प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग कर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का फायदा जरूरतमंदों तक पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

नीमकाथाना में अतिरिक्त कलेक्टर का पद 13 जुलाई 2021 को स्वीकृत हुआ था। एडीएम महला नीमकाथाना के पहले अतिरिक्त कलेक्टर हैं। कार्यग्रहण के मौके पर एसडीएम बृजेश कुमार, डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा, तहसीलदार सत्यवीर यादव, बीसीएमओ डॉ. अशोक कुमार यादव, नायब तहसीलदार डॉ. बसंत कुमार ने माला, साफा पहनाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया।


LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें