नीमकाथाना में 29 सेंटर्स पर होगा RAS PRE एग्जाम:9129 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, एसएसओ पोर्टल पर मिलेगी आंवटित जिले की जानकारी

नीमकाथाना8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नीमकाथाना राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा -2023 का आयोजन1 अक्टूबर को किया जाएगा। आरएएस परीक्षा के जिले में 29 केंद्र बनाये गए हैं।

.

परीक्षा समन्वयक और अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार महला ने बताया कि जिले में 29 परीक्षा केंद्रों पर 9129 परीक्षार्थी आरएएस की परीक्षा देंगे। नीमकाथाना के 13, पाटन के 2, अजीतगढ़ के 2, श्रीमाधोपुर के 4, उदयपुरवाटी के 2 और खेतड़ी के 6 परीक्षा केंद्रों पर आरएएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी आज 24 सितंबर से एसएसओ पोर्टल पर लॉग-इन कर प्राप्त की जा सकेगी। प्रवेश-पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा का सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी।

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के तय समय से 1 घंटे पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच और पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को तय समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर मौजूद होना होगा।


LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें