Alangulam (Tamil Nadu) Election Result 2021 LIVE: Alangulam Assembly Constituency से 2016 में DMK उम्मीदवार DR. POONGOTHAI ALADI ARUNA चुनाव जीते थे। पिछले चुनाव में 74.81 फीसदी और उससे पहले 2011 में 78.01 फीसदी मतदान हुआ, जबकि इस बार कोरोना काल में 71.79 फीसदी वोटिंग हुई।

चुनाव में एक ओर AIADMK, BJP आदि का गठबंधन है। वहीं, दूसरी तरफ एमके स्टालिन के नेतृत्व वाले DMK की अगुवाई में विपक्षी गठबंधन है। इसमें कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआईएम और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग आदि शामिल हैं। इसके अलावा ऐक्टिंग की दुनिया से सियासत में आए कमल हासन की MNM भी चुनावी मैदान में है, जो 142 सीटों पर दम झोंक रही है।

कोरोना वायरस के बाद खस्ता अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने का वादा दोनों प्रमुख दलों AIADMK और DMK ने अपने घोषणा-पत्रों में किया है, जबकि सूबे में दूसरा बड़ा मुद्दा जाति का है। तमिलनाडु में 234 विस सीटें हैं, जबकि किसी भी दल को बहुमत के लिए 118 का आंकड़ा चाहिए।

यही नहीं, यह सूबे का पहला विधानसभा चुनाव होगा, जो कि आधुनिक इतिहास में राज्य के दो बड़े और प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्रियों जे.जयललिता और एम.करुणानिधि के निधन के बाद हुए। उनका निधन क्रमशः 2016 और 2018 में हुआ था। राज्य की 15वीं विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2021 को पूरा होगा।