Youth consumed poison in CG Saraipali, Basna police station

SARAIPALI NEWS : थाने के सामने युवक ने कर दिया ये बड़ा कांड, देखकर पुलिसकर्मियों के उड़े होश, बजरंग दल ने लगाए गंभीर आरोप

Youth consumed poison in CG Saraipali, Basna police station: बसना थाने के बाहर एक पीड़ित ने जहर सेवन कर जान देने की कोशिश की है।

Edited By :   Modified Date:  September 6, 2023 / 03:59 PM IST, Published Date : September 6, 2023/3:59 pm IST

Youth consumed poison in CG Saraipali, Basna police station : सरायपाली। बसना थाने के बाहर एक पीड़ित ने जहर सेवन कर जान देने की कोशिश की है। बसना पुलिस के द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर आवेदक हताश हो गया था। आवेदक को गंभीर हालत मे महासमुंद अस्पताल भेजा गया। आवेदक किशन सेन से तौसीफ रज़ा खैरानी ने 2 लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी की है। कांग्रेसी विधायक के खास व कांग्रेस नेता का तौसिफ भांजा है। वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल ने लगाया आरोप राजनीति के चलते कार्यवाही नहीं हो रही है। बसना थाना प्रभारी का विरोध प्रदर्शन कर एसडीपीओ को ज्ञापन सौंपा है।

read more : Sanatana Dharma Controversy: विवाद के बीच अमेरिका में सनातन धर्म दिवस किया गया घोषित, जानिए किसने किया घोषित और कब मनाया जाएगा

Youth consumed poison in CG Saraipali, Basna police station : बता दें कि बसना थाना में आवेदक किशन सेन 25 अगस्त को लिखित शिकायत किया था। उसके अकाउंट को तौसीफ रजा खैरानी द्वारा हैक कर 2 लाख 80 हजार रुपये निकाल कर धोखाधड़ी किया है लेकिन राष्ट्रीय बजरंग दल ने बताया कि बसना विधायक के खास और दिग्गज कांग्रेसी नेता के रिश्तेदार होने के कारण 10 दिनों से कार्यवाही नही हुआ। जिससे आहत होकर पीड़ित किशन सेन ने आत्महत्या का प्रयास किया।

read more : Minister Chaubey Big Statement: छत्तीसगढ़ के किसानों की बल्ले-बल्ले!.. 36 सौ रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा धान का दाम, मंत्री चौबे का बड़ा बयान 

मंगलवार को थाना प्रभारी से मिलने गया परंतु वहां उसे निराशा ही मिली और उसने थाना के सामने ही जहर पी लिया। चूंकि वह राष्ट्रीय बजरंग दल का कार्यकर्ता है, तो आज बसना थाना का घेराव कर कार्यवाही की मांग करते हुये थाना प्रभारी बसना के उदासीनता पर संदेह व्यक्त करते हुऐ एसडीओपी सरायपाली से शिकायत की है और आगामी पांच दिनों में कार्यवाही नही होने पर राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा उग्र प्रदर्शन एवम बसना बंद करने की बात कही गई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें